घर में चार्ज लगा मोबाइल ले भागा चोर हरकत कैमरे में हुई कैद।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

घर में चार्ज लगा मोबाइल ले भागा चोर हरकत कैमरे में हुई कैद।

नवादा, बिहार।

जिले के नगर थाना स्थित पटेल नगर मोहल्ला स्थित एक घर में खिड़की के पास चार्ज में लगा फोन को उचक्का ले भागा. जिसके बाद मोबाइल गायब देख पीड़ित युवक ने सीसीटीवी फुटेज में अवलोकन कर नगर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाया है. पीड़ित युवक रोह निवासी नवीन कुमार ने बताया की पटेल नगर मोहल्ला में एक किराए के मकान में रहता हूं. मोबाइल चार्ज में लगाकर खिड़की पर रख बाहर खड़ा था. इसी बीच आंख बचाकर एक अजनबी युवक खिड़की पर चार्ज हो रहा मोबाइल निकाल कर ले भागा. मोबाइल अपने जगह पर नहीं देख घर में लगा कैमरा चेक किया. जहां चोर का सभी हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद पाया गया. जिसके बाद पीड़ित युवक ने नगर थाना पहुंच अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. वहीं नगर थाना की पुलिस पीड़ित युवक से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गया है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!