तमंचे पे डिस्को कराने वाला युवक हुआ गिरफ्तार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तमंचे पे डिस्को कराने वाला युवक हुआ गिरफ्तार।
नवादा, बिहार। जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के अटारी गांव से जुड़ा है अटारी गांव के युवक को तमंचे पर डिस्को करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब पार्टी के दौरान नर्तकी के साथ डांस करने के दौरान युवक अपने हाथ में हथियार लहराते हुए मंच पर चढ़कर डांस करने लगा इसी दरमियान किसी ने तमंचे पर डिस्को करते युवक का वीडियो मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही वीडियो पकरीबरावां पुलिस को हाथ लगी तभी पकरीबरावां पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणजीत कुमार की देखरेख में सोमवार की देर रात्रि को अटारी गांव में छापेमारी करते हुए तमंचे पर डिस्को करने वाले युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया उपरोक्त तथ्य की जानकारी मंगलवार की सुबह 9 बजे प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने बताया कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वूमेन इंटेलिजेंस के आधार पर जांच की गई और जांच के आधार पर युवक की पहचान अटारी गांव के कैलाश सिंह के पुत्र गोरेलाल सिंह के रूप में की गई जहां देर रात्रि को ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके बाद युवक ने अपने घर में छुपा कर रखे हथियार को पुलिस को सौंपा उन्होंने यह भी बताया कि युवक पर अवैध हथियार रखने के मामले में पकरीबरावां थाना में आर्म्स एक्ट के तहत 223/ 25 मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर थानाध्यक्ष स्नेहा कुमारी एवं एएसआई जय शंकर पांडे भी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!