18 मई को आईपीएस विकास वैभव करेगें इंजीनियरिंग कॉलेज में शिरकत।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

18 मई को आईपीएस विकास वैभव करेगें इंजीनियरिंग कॉलेज में शिरकत।

 

नवादा, बिहार। जिले में पहली बार ‘एल आईबी स्टार्टअप एंड बिजनेस समिट 2025 का आयोजन, नवाचार और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में होगा ऐतिहासिक कदम होगा। इसमें आईपीएस विकास वैभव होंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जिससे युवाओं को मिलेगा स्टार्ट अप का सशक्त मंच। आपको बता दें लेट्स इंस्पायर बिहार (LIB) एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC), नवादा के स्टार्टअप सेल के संयुक्त तत्वावधान में 18 मई 2025 को ‘एलआईबी स्टार्ट अप एंड बिजनेस समिट’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नवादा जिले के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। जिसमें आईपीएस विकास वैभव, संस्थापक लेट्स इंस्पायर बिहार, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस समिट का मूल उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता की भावना का विकास, स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहन और स्थानीय स्तरपर रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। समिट में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित नवाचार आधारित स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि अपने आइडियाज़ प्रस्तुत करेंगे और विशेषज्ञों से रचनात्मक फीडबैक एवं सहयोग प्राप्त करेंगे। मुख्य कार्यक्रम समन्वयक श्री संतोष कुमार ने जानकारी दी कि समिट में नवादा के ग्रामीण और शहरी युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, निवेश के स्रोत एवं स्टार्टअप-नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह मंच केवल विचार साझा करने का नहीं, बल्कि आगे बढ़ने की ठोस दिशा देने वाला प्लेटफॉर्म होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह समिट ‘लोकल टैलेंट टू ग्लोबल पोटेंशियल’ की यात्रा में पहला पड़ाव है।वहीं जिला समन्वयक श्री विश्वजीत कुमार ने कहा कि LIB का यह आयोजन नवादा जिले के युवाओं को मुख्यधारा में लाने और ‘बिहार के भी तर बिहार की ताकत को उजागर करने का माध्यम बनेगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनयकुमार चौधरी ने जानकारी दी कि समिट में स्टार्टअप के लिए आवश्यक पूंजी निवेश, मार्केटिंग, नेटवर्किंग आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। साथ ही, सफल उद्यमियों के अनुभव साझा किए जाएंगे, जिससे युवाओं को दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में प्रतिभावान युवा स्टार्टअप्सको सम्मानित भी किया जाएगा। स्टार्टअप सेल प्रभारी श्री शुभेंदु अमित ने बताया कि विकास वैभव सर एवं एलआईबी लगातार बिहार के युवाओं को मंच, मार्गदर्शन और अवसर देने का कार्य कर रहे हैं। यह समिट नवादा जिले के आर्थिक परिदृश्य को सशक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। नवादा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्ज श्री कौशल कुमार सिंह ने भी इस कार्यक्रम के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में उद्यमी बनने की सोच विकसित होती है। उन्होंने लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनका संस्थान भी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेगा। वहीं लेट्स इंस्पायर बिहार का लक्ष्य है कि वर्ष 2028 तक बिहार के हर जिलेमें कम से कम पाँच ऐसे स्टार्टअप विकसित किए जाएं, जिनमें 100 से अधिक युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए LIB सामाजिक नेतृत्व, शिक्षा, कौशल और नवाचार को एकीकृत करते हुए कार्य कर रही है। आईपीएस विकास वैभव का मानना है कि बिहार के युवाओं में विचार, संकल्प और साहस की कोई कमी नहीं है- आवश्यकता है केवल दिशा, प्रोत्साहन और अवसर की। यह समिट न केवल नवादा जिले के युवाओं को एक नई ऊर्जा देगा, बल्कि बिहार में एकस्टार्ट अप क्रांति की नीव रखने वाला प्रयास सिद्ध होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!