
आतंकी हमले में हुए 28 पर्यटकों की हत्या के संवेदना में निकला गया कैंडल मार्च, किया गया पाकिस्तान का विरोध।

नवादा, बिहार। जिले के अकबरपुर के युवाओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष पर्यटको की हत्या के खिलाफ पाकिस्तान के कायराना कृत के खिलाफ एक विशाल आक्रोश को लेकर कैंडल मार्च निकला गया। वहीं मृतकों को आत्मा की शांति के लिए यह कैंडल मार्च निकला गया। यह कैंडल मार्च अकबरपुर संगत के प्रांगण से प्रारंभ होकर अकबरपुर बाजार भ्रमण करते हुए अकबरपुर ब्लॉक एवीएन पार्टी गांव के पास होते हुए रंगते हुए अकबरपुर चौक विश्वकर्मा जी के मंदिर के निकट आक्रोश मार्च संपन्न हुआ। आक्रोश मार्च का नेतृत्व समाजसेवी राजीव कुमार बॉबी कर रहे थे। जबकी उनके साथ शिव बालक वर्मा सिद्धार्थ कुमार चित्तू आदित्य कुमार लव कुश यादव सत्यम राज अभिजीत कुमार गौतम वर्मा छोटू कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में युवा साथी आक्रोश मार्च में शामिल थे। सभी साथी पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारे लगे और कार्यक्रम के अंत में मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया।








