इंसाफ नहीं पलटवार चाहिए, खून के हरके कतरे का हिसाब चाहिए:- भारतीय जनता।।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंसाफ नहीं पलटवार चाहिए, खून के हरके कतरे का हिसाब चाहिए:- भारतीय जनता। 

       

नवादा, बिहार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के शिकार पर्यटकों की शहादत पर कैंडल मार्च आयोजित किया गया। वहीं मृतकों के आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बुधवार की देर शाम को पकरीबरावां देवी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ झुना सिंह की देख रेख में कैंडल मार्च निकला गया। यह कैंडल मार्च जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शिकार पर्यटकों की शहादत और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया। यह कैंडल मार्च पकरीबरावां के बस स्टैंड से निकली गई। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बस स्टैंड से चलकर अस्पताल रोड एवं अस्पताल रोड से देवी स्थान तक पहुंची। जहां लोगों ने हमले में शिकार हुए लोगों की शहीद की उपाधि देते हुए उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान लोगों ने आतंकवादियों के कायराने हमले को लेकर कहा कि आतंकवादियों के द्वारा जाति और धर्म पूछकर हमला किया जाना, एक कायराना हरकत है। देश की जनता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बस एक ही मांग करती है। हमले में शिकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं दोषियों को फांसी दे। इंसाफ नहीं पलटवार चाहिए, खून के हरके कतरे का हिसाब चाहिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष विभूति कुमार, व्यवस्थापक अनीश कुमार वर्मा, पूर्व उप प्रमुख मनोज यादव, पकरीबारवा के उत्तरी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार लाला, मंदिर के पुजारी शंभू पांडे, बंटू कुमार, चंदन वर्णवाल, शुभम वर्णवाल, दीपक वर्मा, सहित कई अन्य मौजूद थे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!