सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, क्या कारोबारियों को मिला है थाने से सरंक्षण।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, क्या कारोबारियों को मिला है थाने से सरंक्षण।
नवादा, बिहार। जिले के मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। यह बात कोई काल्पनिक नही बल्कि, पूरी तरह से सचाई है। एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें खुलेआम शराब की लेन देन होती दिख रही है। वायरल वीडियो में एक चार पहिया वाहन भी लगा है जिसपर शराब रखी जा रही है। यह वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गुमटी पर की बताई जा रही है। जहां अवैध शराब की बिक्री पर कोई लगाम नही है। जिला पुलिस प्रशासन अवैध शराब बिक्री और शराब कारोबारियों को समाप्त करने के लिए दिन रात लगी हुई है ।
परन्तु शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में सीतामढ़ी थाना का प्रयास विफल होता नजर आ रहा है। स्थानीय पुलिस ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगा पाई है और ना हीं शराब कारोबारियों पर। रोजाना इस धंधे में नए-नए शराब माफिया पैदा होते जा रहे है और धड़ल्ले से कारोबार में जुटे हैं। थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गुमटी पर दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में कई लग्जरी कारों से शराब लाया जाता है। और सभी शराब को आपस में बंदरबाट कर आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पहुंचाए जाने की सूचना है। स्थानीय थाना की पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं दिख रही है। इससे यह प्रतीत होता है कि शराब कारोबारियों को थाना स्तर से संरक्षण मिल रहा है। या थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र की जानकारी हीं नहीं है। रोजाना लग्जरी कारों से बोरे के बोरे शराब दिन में व रात में लाकर स्थानीय शराब का कारोबार दिया जाता है। इस क्षेत्र के अधिकांश  गली, मोहल्ले एवम महादलित टोलों में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार के नियम और कानून का खुलेआम हो रहा है उल्लघन। अवैध शराब बिक्री एवम परिवहन को लेकर सरकार ने तरह-तरह के नियम व मापदंड बनाएं हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन इन सभी नियमों का पालन ठीक से नही करा पा रही है। जिसका लाभ शराब माफिया जमकर उठा रहें हैं।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]

तालाब से मिली अज्ञात लाश की पहचान के बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा, युवती के रिश्तेदार और उनके दोस्तों ने की थी युवक की गला और कलाई रेतकर हत्या, पुलिस ने सभी को झारखंड से किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला।

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights