अवैध बालू डंप करने के मामले में दो गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में।
नवादा, बिहार। जिले के रोह थाना क्षेत्र में विगत कुछ महीने पहले अवैध बालू का कारोबार करके भारी मात्रा में डंप किया गया था। इसी मामले में जिला के खनन निरीक्षक अपूर्वा सिंह द्वारा कार्रवाई की गई थी। इस मामले में रोह थाना कांड संख्या 228/24 दर्ज किया गया था। इस मामले में फरार दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में रंजीत यादव पिता अखिलेश यादव और सुरेश यादव पिता कामेश्वर यादव दोनों ग्राम सुंदरा थाना रोह जिला नवादा शामिल है। वहीं रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि इन दोनों अभियुक्त का अग्रिम जमानत पहले माननीय व्यवहार न्यायलय नवादा ने खारिज कर दिया था। उसके बाद हाई कोर्ट ने भी अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। जिसके बाद पुलिस इस दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।