75 लीटर देसी और 12 लीटर विदेशी शराब के साथ दो मोटरसाईकिल जब्त, कारोबारी फरार।
नवादा, बिहार। जिले के रोह थाना क्षेत्र के भूपेशनगर इलाके से पुलिस ने दो मोटरसाईकिल पर रखे 75 लीटर महुआ देसी शराब और 12 लीटर बियर को जब्त किया गया। वहीं दोनों मोटरसाईकिल सवार भाग निकले। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के भूपेशनगर इलाके में पुलिस की गश्ती वाहन निकला था। पुलिस की वाहन को आता देख कारोबारी शराब और मोटरसाईकिल को छोड़कर भाग निकले। पुलिस दोनों वाहन और शराब को जब्त कर ली है और शराब कारोबारी की तलाश की जा रही है।