चोरी की 11 मोटरसाईकिल और दो सौ लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार।
नवादा, बिहार। जिले के रजौली की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां थाना क्षेत्र के मोहकामा इलाके से चोरी की 11 मोटरसाईकिल के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसके साथ साथ लगभग दो सौ लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया। इस मामले में रजौली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि दिनांक 6 अक्तूबर को थानाध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मोहकामा इलाके में शराब कारोबारियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर चोरी की मोटसाईकिल को रखा है। जिसका इस्तेमाल अवैध शराब को लाने में किया जाता है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने मोहकामा में विभिन्न स्थानों से चोरी के 9 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
वहीं बरामद मोटसाईकिल को थाना लाने के क्रम में दो अलग-अलग मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति को सौ-सौ लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से दोनों कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। शराब के साथ बरामद दोनों मोटरसाईकिल भी चोरी का पाया गया है। कुल 11 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी में नितीश कुमार पिता बासुदेव राजवंशी घर परमेश्वर बिगहा थाना रजौली और सुधीर कुमार नार पिता राजेन्द्र राजवंशी घर परमेश्वर बिगहा थाना रजौली बताया जा रहा है। इस छापेमारी दल में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार पुलिस अवर निरीक्षक दशरथ चौधरी के साथ साथ कई पुलिस कर्मी शामिल थे।