सीएसपी संचालक से अज्ञात अपराधियों ने कि चार लाख की लूट, पुलिस कर रही मामले की जांच।
नवादा, बिहार। जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के पास में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक सीएसपी संचालक से चार लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। वहीं इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लग गई है। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं इस घटना में शामिल सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है।
इस खबर में आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा।