सोशल मीडिया पर हथियार लेकर फोटो वायरल करने के मामले में दो गिरफ्तार।
नवादा, बिहार। जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में रजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि दिनांक 5 अक्टूबर को एक वाटसएप के माध्यम से एक देशी कटटा लिये हुये एक व्यक्ति का फोटो मिला था। इस मामले जिले के एसपी अभिनव धीमन के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। फोटो में जो युवक है उसका पता लगाया गया। वहीं गठित टीम के द्वारा जाँच करके छापेमारी किया गया। फोटो मिलने के 5 घंटा के अन्दर दो युवक को एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये युवक अमर कुमार पिता सुनील राम घर देवरा थाना अकबरपुर बताया जा रहा है। इसी अमर कुमार के हाथ में लिये देशी कट्टे का फोटो वायरल हुआ था। पकड़ाए गए अमर कुमार के निशानदेही पर एक और युवक बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया। अमर कुमार ने बताया कि उक्त देशी कटटा उसे बंटी ने लाकर दिया था इस मामले में पुलिस ने दोनों युवक पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं बंटी कुमार का घर जिले के रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव बताया जा रहा है। इसके पिता का नाम मनोज राम बताया गया है। इस टीम में अकबरपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सैनी, पुलिस अवर निरीक्षक नवनीत कुमार और तीन पुलिस कर्मी शामिल थे।