पति-पत्नी ने लूट की झूठी साजिश रचकर पुलिस को किया था गुमराह, दोनों गिरफ्तार।
नवादा, बिहार। जिले में एक अनोखा मामला निकलकर सामने आया है जहां पुलिस ने एक पति और पत्नी को झूठे लूट की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के धमौल थाना से जुड़ा है। जहां विगत 25 अगस्त को जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी नीतू कुमारी ने धमौल थाना में स्वयं एवं अपने पति विकास के साथ लूट पाट किए जाने की प्राथमकी दर्ज कराई थी। आवेदन में यह जिक्र किया गया था की संध्या करीब 7 बजे नीतू अपने पति के साथ शेखपुरा से लौट रही थी। इसी क्रम में धमौल थाना क्षेत्र के बड़े पुल के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा 80 हजार रूपए तथा सोने की चैन लूट लिया गया है। इस संदर्भ में कथित पीड़िता ने धमौल थाने में लूट का मामला दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उपरोक्त तथ्य की जानकारी देते हुए एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महिला के शिकायत के बाद मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिले के एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ महेश चौधरी पकरीबरावां के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान तथा ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से यह बात सामने आई की नीतू कुमारी के पति विकास कुमार ने एक वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक सहदेव चौधरी के पुत्र रौशन कुमार से दो लाख रुपए बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने हेतु उधार लिये थे। परंतु कुछ दिनों में (एस0टी0ए0) की कीमत कम हो जाने की वजह से रौशन कुमार अपने पैसे वापस मांग रहा था। इसे लेकर पूर्व में भी विवाद होने की वजह से रौशन कुमार द्वारा विकास कुमार पर जमुई कोर्ट में केस दर्ज करा दिया गया था। उधार से परेशान होकर विकाश कुमार के द्वारा रौशन कुमार को फंसाने हेतु झूठे लूट की योजना बना कर अपनी पत्नी नीतू कुमारी के द्वारा धमौल थाना में भेजकर अपने साथ हुए लूट की झूठी कहानी सुनाई और रौशन कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना को लेकर दोनो पति पत्नी ने अपना अपना अपराध स्वीकार कर लिया है दोनो पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस प्रकार कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। इधर घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है की इस प्रकार की भी झूठी साजिश की जा सकती है। इधर पति पत्नी की गिरफ्तारी पर लोगों ने यह भी कहा कि की सच को लाख कितना भी छुपाया जाए पर वह सामने आने से नहीं रुक सकता।