टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम गुरुवार की सुबह वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंची। जहां फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया। इसके बाद भारतीय टीम अपने होटल पहुंची। वहां पर भी भारी मात्रा में फैंस पहुंचे हुए थे। खिलाड़ियों ने इस दौरान डांस भी किया। टीम इंडिया के ने दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। इस खास मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग डेढ़ घंटे तक खिलाड़ियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद अब खिलाड़ियों के रिएक्शन सामने आए हैं। जहां विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा कर ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है।
खिलाड़ियों ने कही ये बात
मोदी ने सभी खिलाड़ियों से की बात
पीएम मोदी भी भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। होटल से लेकर पीएम हाउस तक के वीडियो तो लगातार वायरल हो रहे थे। लेकिन अंदर जाने की किसी को परमीशन नहीं थी, इसलिए जब मुलाकात खत्म हुई तो इसके वीडियो सामने आए। 11 बजे से शुरू हुई ये भेंट करीब साढ़े 12 बजे तक चली। इस दौरान पीएम मोदी ने एक खिलाड़ी से बात की और उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना की। पीएम मोदी खिलाड़ियों से उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार बात कर रहे थे, इस दौरान खुशी और प्रसन्नता का माहौल बना हुआ था।