STF और स्थानीय पुलिस की कार्यवाही से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार, कई हथियार बरामद।
नवादा, बिहार। जिले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। इस मिनी गन फैक्ट्री के संचालक कारू मिस्त्री और उसके एक सहयोगी गोरू मियां को कई अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। रविवार की दोपहर को बिहार एसटीएफ यानि कि स्पेशल टास्क फोर्स की विशेष टीम और नवादा जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से संचालित मिनीगन फैक्ट्री को पकड़ा गया। वहीं संचालक का नाम कारू मिस्त्री पिता स्व० लखन मिस्त्री घर खालसा ढिबरी थाना मुफ्फसिल जिला नवादा और उसके सहयोगी गोरू मियां पिता नसरुद्दीन मियां घर मिल्की ढिबरी थाना मुफ्फसिल जिला नवादा बताया जा रहा है। बरामद हथियार में तीन देसी थारनेट, तीन देसी कट्टा और भारी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल और कट्टे के पार्ट पुर्जे, और कई बनाने वाले उपकरण भी शामिल हैं। इस संबंध में मुफस्सिल थाना नवादा में कांड दर्ज किया गया।