25 हजार के लुटेरे इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नवादा, बिहार। जिले के पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है। रोजाना जिले के किसी ना किसी क्षेत्र से अपराधी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जा रहें हैं इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर थाने लाई। गिरफ्तार अपराधी जिले के दो थाने का वांछित अभियुक्त था। जिसपर दो लूट का मामला दर्ज है। इसके साथ साथ नवादा के पड़ोसी जिले यानि की जमुई के तीन थाने का वांछित अभियुक्त था। गिरफ्तार अपराधी पर लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने पकरीबरावां थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 23 दिसंबर 2023 को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जुगली रोड के समीप एक व्यक्ति से 23 हजार रुपए नगद, मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट लिया गया था। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति कई अज्ञात के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद जिले एसपी अंब्रिश राहुल द्वारा पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। और तकनीकी अनुसंधान शुरू की गई। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में इस घटना में सात अभियुक्त की संलिप्तता पाई गई। जिसमें छह अपराधी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है। वहीं फरार एक अभियुक्त विकाश कुमार उर्फ नोखा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। लेकिन फरार अपराधी पुलिस के हाथ नही चढ़ रहा था। इसको लेकर जिला पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया। वहीं पकरीबरावां पुलिस के सटीक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी नवादा एवं जमुई जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। जिसमें से कौआकोल थाने के कांड संख्या 727/23 दर्ज है। वहीं जमुई जिले चकाय थाना कांड संख्या 55/24 और चंद्रदीप थाना कांड संख्या 98/24 और सिकंदरा थाना कांड संख्या 158/23 में वांछित अभियुक्त था। पुलिस गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।