तालाब से मिली अज्ञात लाश की पहचान के बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा, युवती के रिश्तेदार और उनके दोस्तों ने की थी युवक की गला और कलाई रेतकर हत्या, पुलिस ने सभी को झारखंड से किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला।
नवादा, बिहार। जिले में एक और युवक प्रेम प्रसंग में बलि चढ़ गया। युवती के चचेरे भाई और उनके दोस्तों ने युवक को गला और कलाई काटकर उतारा मौत के घाट। आपको बता दें कि जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढौना गांव के एक तालाब से दिनांक 15 दिसंबर की सुबह को एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। युवक की गला और कलाई किसी धारदार हथियार से काटा गया था। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार की है। वहीं लाश मिलने की जानकारी पुलिस स्थानीय लोगों ने दी थी। लगभग कई घंटे तक लाश पहचान नहीं हुई थी। वहीं लाश का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लाश की पहचान हुई। लाश की पहचान शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनमा गांव निवासी साकेत कुमार पटेल के बेटे 17 वर्षीय सनी कुमार के रूप में की गई है। पहचान के बाद परिजनों ने आशंका जताई थी कि सनी गांव के ही किसी लड़की से मोबाइल पर बात किया करता था। इस क्रम में उसे चार पांच लोगों ने धमकियां दी थी। उन्हीं लोगों गला व कलाई की नस काटकर हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया होगा। पहचान होने के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर हत्या में शामिल अज्ञात लोगों की तलाश अनुसंधान जारी किया गया।
मृतक का फाइल फोटो
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी अभिनव धीमन ने एक विशेष टीम का गठन किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गठित टीम द्वारा संलिप्त दोषियों के गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई। वहीं तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर दिनांक 19 दिसंबर को इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को झारखंड के रांची से गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ किया गया। तीनों लोगों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक सन्नी कुमार का सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू के चचेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग का संबंध चल रहा था जिसके कारण गांव में इनका इज्जत खराब हो गया था। इनके द्वारा बहुत दिन से मृतक को सबक सिखाने की प्लान कर रहे थे। दिनांक 14 दिसंबर को सभी अभियुक्तों द्वारा मृतक सन्नी कुमार को उसके घर में ही शराब पिलाया गया। उसके बाद ये सभी लोग एक कार जिसका नंबर JH 01 EN 8439 से उसे लेकर गिरियक होते हुए पकरीबरावां के बढौना गांव तालाब के पास लाया गया। जिसके बाद सभी लोगों ने मृतक का गला और कलाई रेत कर उसकी हत्या कर दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त में सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू पिता सतेन्द्र प्रसाद घर ओनावाँ थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा। विजय कुमार रजक पिता राजेन्द्र रजक घर सरहुल नगर कॉलोनी थाना बरियातु जिला राँची। सत्यम कुमार पिता राजेश वर्मा घर करमटोली थाना लालपुर जिला राँची शामिल है। वहीं घटना में उपयोग किए गए कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा 4 दिनों के अंदर कर दी।