सोनू हत्याकांड का हुआ खुलासा, प्रेमिका के भाई ने मारी थी गोली।
नवादा, बिहार। जिले के नगर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके के नवीन नगर मोहल्ले में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना 13 बताई जा रही थी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। इस घटना की सूचना मिलते ही सूचना नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। वहीं मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी बीरेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे और हत्या इस्तेमाल किए गए पिस्टल और छह जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया। इस मामले में जिले के एसपी अभिनव धीमन ने तेजी से कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थी। मात्र तीस घंटों के भीतर पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया। इस मामले में जिले के सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर की दोपहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन नगर में एक अज्ञात अपराधी द्वारा एक युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच वहां का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच की और घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी अभिनव धीमन द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम को संलिप्त अभियुक्त की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर विभिन्न जगह छापामारी कर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को पुलिस लाइन नवादा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर उसे थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसने बताया कि मृतक सोनू और उसकी बहन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अभियुक्त द्वारा बताया कि मृतक सोनू के कारण ही उसकी बहन ने एक बार तेजाब पी ली थी। जिसके कारण उसकी शारीरिक स्थिति बहुत बिगड़ गई। इसी बदले की भावना से उसने इस घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, छह जिन्दा कारतूस को महानंदपुर मोड स्थित अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया गया। पूछताछ उपरांत इसे न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त में गोलू उर्फ रितिक पिता राकेश सिंह घर पुलिस लाइन महानंदपुर मोड़ के आगे थाना नेमदारगंज जिला नवादा शामिल है।