पुलिस ने घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को किया बरामद, कारोबारी गिरफ्तार।
नवादा, बिहार। जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। जब्त कुल 124.375 लीटर अंग्रेजी शराब बताई जा रही है। वहीं का कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में की गई। इस संबंध में नगर थाना में सदर एसडीपीओ 1 अनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर जिले के पुलिस कप्तान अभिनव धीमन के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्र में शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में जिले के नगर थाना द्वारा शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इसी अभियान गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को रामनगर मोहल्ले के एक घर पर छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब घर में छुपा कर रखा गया था। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
वहीं बरामद शराब में रॉयल स्टैग 375 एमएल 30 पीस, रॉयल स्टैग 750 एमएल के कुल 13 पीस, इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल के कुल 40 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 375 एमएल के कुल 13 पीस, गॉड फादर बियर 500 एमएल के कुल 143 पीस, किंग फिशर बियर 500 एमएल के कुल 24 पीस, टोटल शराब 124.375 लीटर बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार कारोबारी में राहुल कुमार उर्फ भोलू पिता कृष्णा प्रसाद घर रामनगर मोहल्ला थाना नगर बताया जा रहा है। इस छापेमारी दल में नगर थाना के रमेश कुमार और हिमांशु कुमार शामिल थे।