चाचा ने किया भतीजी का अपहरण, मांग था तीस लाख रुपया। पुलिस ने बच्ची को किया बरामद, आरोपी चाचा करातुस के साथ गिरफ्तार।
नवादा, बिहार। जिले के नरहट थाना क्षेत्र के देवरा गांव के एक फौजी भाई जितेंद्र कुमार के छह साल की बेटी का अपहरण उसके चाचा ने कर किया था। तीस लाख की रकम के लिए अपनी ही भतीजी का अपहरण कर लिया था। बच्ची के अपहरण हो जाने पर पिता ने नरहट थाना में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद जिले के पुलिस कप्तान अभिनव धीमन के निर्देश पर अपहृत बच्ची को कुछ ही घंटों के अंदर बरामद कर लिया गया। बच्ची की बरामदगी नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से की गई। बच्ची की बरामदगी के समय आरोपी चाचा के पास से चार जिंदा कारतुस को बरामद किया गया।
पुलिस के साथ बरामद बच्ची
आरोपी चाचा का नाम कुंदन कुमार पिता स्व० राजाराम सिंह घर देवरा थाना नरहट बताया जा रहा है। जिंदा कारतूस बरामद होने के मामले में नगर थाना के अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में नरहट थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 6 अक्तूबर के सुबह साढ़े नौ बजे के करीब थाने को सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस को बच्ची के परिजनों द्वारा एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें अभियुक्त द्वारा बच्ची का अपहरण कर धमकाया जा रहा है। इस मामले में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम को तत्काल अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। गठित टीम द्वारा मात्र तीन घंटे के अंदर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर से अपहृत बच्ची को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अभियुक्त के पास से 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। इस संदर्भ में नगर थाना अंतर्गत अलग से आर्म्स एक्ट के धाराओं में प्राथमिकी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से भी नरहट थाना कांड संख्या 350/24 और नरहट थाना कांड संख्या 416/23 दर्ज है।