नवादा, बिहार। जिले के एसपी अभिनव धीमन ने किया रोह थाने का वार्षिक औचक निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एसपी अभिनव धीमन ने शनिवार को थाना का औचक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, थाना की साफ-सफाई आदि का जायजा लिये। जबकि अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में पूछताछ की गई। साथ ही साथ क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर निगरानी और चौकस रहने को लेकर थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
उन्होंने सभी रजिस्टर्स, अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव आदि के निर्देश दिए। वहीं थाना पर आए फरियादियों की शिकायते सुनकर विधिक निस्तारण करने को निर्देशित किया। थाना प्रभारी बसंत कुमार को क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रखने, क्षेत्र में शांति बनाए रखने, कांड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही लंबित कांडों को अविलंब निष्पादन करने को कहा गया। मौके पर रोह थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।